बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए नवरात्र में, बिना मास्क के मेला क्षेत्र में नहीं मिलेगा प्रवेश

बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए नवरात्र में, बिना मास्क के मेला क्षेत्र में नहीं मिलेगा प्रवेश

मिर्जापुर। नगर क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने जिलाधिकारी सभागार में चैत्र नवरात्र के दृष्टिगत बैठक करने के बाद उन्होंने दूरभाष पर वार्ता कर कहा की

दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तम से उत्तम व्यवस्था दे शासन के मंशा अनुरूप कार्य कर नगर पालिका परिषद मिर्जापुर अपने संपूर्ण प्रयास से साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए। नगरपालिका अंतर्गत जितने भी सुविधाएं बन सकेगा यथासंभव आम जन नागरिकों के साथ ही दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु जन को विशेष ध्यान में रखते हुए इस नवरात्रि में भी संपूर्ण सुविधा पालिका परिषद संबंधित देने का प्रयास हम करते रहेंगे।

वहीं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि मिर्ज़ापुर में बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुये।विंध्याचल में नवरात्र मेले में बिना मास्क और सेनिटाइजर के मेला क्षेत्र में प्रवेश नही दिया जाएगा।नवरात्र की तैयारियों को लेकर बैठक में हुआ निर्णय।विंध्याचल में 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगा नवरात्र मेला।

मिर्जापुर से ब्यूरो चीफ गुड्डू खाँ की रिपोर्ट