अधिकृत प्रमाण पत्र लाओ नही तो आप भी सस्पेंड हो जाओगे---शिव प्रसाद सोमवाल

अधिकृत प्रमाण पत्र लाओ नही तो आप भी सस्पेंड हो जाओगे---शिव प्रसाद सोमवाल

हरिद्वार। मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि मेरे कार्यकाल में लगभग 11 शिक्षकों को किया सस्पेंड ओर लगभग 65 प्रतिशत शिक्षकों के प्रमाण पत्रों को एसआईटी टीम व ओर सम्बन्धित विभागीय टीम द्वारा जांच की गई है लेकिन उसके बीवी बाद बचे शिक्षो को कहा गया है कि ऊनी संस्थाओ द्वारा व अपनी यूनिवर्सिटी द्वारा अपने सही प्रमाणपत्र लाकर दिखाए अगर ऐसा नही होता है तो उनको भी सस्पेंड कर दिया जाएगा, मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सबसे बड़ा खुलासा करते हुवे कहा कि आप के पास पूरे उत्तराखण्ड के शिक्षा विभाग में सेवा दे रहे शिक्षकों के प्रमाणपत्र आपके पास कैसे हो सकते है इनके जरिए पूरे उत्तराखण्ड में ज्यादा तर प्रमाणपत्रो की जांच शिकायत वशिम अख्तर रिजवी की शिकायत होती है जो मुरादाबाद रहता है जब हमने उससे बात करनी चाही की तुम्हारे पास इतनी जानकारी कैसे है कहि इन फर्जी प्रमाण पत्रों का कुछ तुम्हारे से ही को सम्बन्ध तो नही है। और कहा कि अगर ऐसे फर्जी प्रमाणपत्रो का मामला मेरे सामने आता है तो उसके विरूद्ध तुरन्त कार्यवाही की जायेगी।

 मोहम्मद वसीम की रिपोर्ट