कांग्रेस स्थापना दिवस : वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
वाराणसी। कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस के अवसर पर वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को भारी संख्या में बैंड बाजे के साथ बीएचयू सिंह द्वार स्थित मालवीय जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा निकाला।
कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस के मौके पर निकाली गई तिरंगा यात्रा सिंह द्वार से शुरू होकर लंका, अस्सी, सोनारपुरा होते हुए भेलूपुर स्थित आइपी विजया माल के समीप विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर कुछ लोगों को कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण कराई गई। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमिटी के 136वें स्थापना दिवस के मौके पर हर विधान सभा में तीन दिवसीय यात्रा निकालने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी क्रम में आज कैंट विधान सभा की यात्रा निकाली गई है।
उन्होंने कहा इस रैली के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता यह बताना चाहते हैं कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो समाज के सारे वर्गों को एक साथ लाने और चलने का कार्य करती है। वहीं किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार किसानों के पक्ष में लड़ाई लड़ रही है और उनके आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं, ताकि केंद्र सरकार जागे और किसानों के हित में फैसला ले।
रिपोर्ट विशाल कुमार