जिलाधिकारी ने गरीब एवं असहायों को बांटे कंबल
गरीब व जरूरतमंदों को सर्दी से मिली राहत
वाराणसी। जिले में बढ़ रहे कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा शुक्रवार को रात्रि में जरूरतमंद गरीबों एवं असहायो का सुध लेने सड़क पर निकल पड़े। उन्होंने गोदौलिया, गिरजाघर, दशाश्वमेध घाट तक पैदल ही चक्रमण कर के किनारे रह रहे लोगों को कंबल वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों खुले आसमान में रहने की बजाए नजदीकी शेल्टर हाउस में रात्रि प्रवास किए जाने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने लगभग 300 से अधिक लोगों को कंबल उपलब्ध कराएं। सोते हुए कई लोगों को सोने में ही जिलाधिकारी ने स्वयं अपने हाथों कंबल ओढ़ाया
रिपोर्ट गणेश रावत