नए साल के आगमन में छोटे बच्चों मन को मोहा
अब काशी में भी सिख सकेंगे एक्टिंग बिग ड्रीम के द्वारा अवसर
वाराणसी / प्रधानमंत्री के सांसद क्षेत्र वाराणसी में आज बिग ड्रीम एक्टिंग स्कूल ने नए साल की सुरूआत अनोखे अंदाज में किया ज्ञात हो कि काशी नगरी में आज इस स्कूल के द्वारा छोटे छोटे बछो के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छुपा हुआ हुनर को निखारने के साथ ही उनको बड़े प्लेटफार्म के लिए तैयार करना है ।इस अवसर में मीडिया से बात बात करते हुए बताया कि आज अपने बिग ड्रीम एक्टिंग स्कूल को वाराणसी में खोलने में काफी गौरान्वित महसूस कर रहे है । काशी में यह एक मात्र स्कूल है जहाँ किसी भी उम्र के बच्चों या युवाओं के लिए अवसर प्रदान कर रहा है जहा एक्टिंग को सिख कर अपना रोजगार भी सिख सकते है ।इस अवसर में बच्चों के द्वारा डांस एक्टिंग और डायलॉग का प्रैक्टिस भी किया गया
रिपोर्ट तौफीक खान