मिसेज इंडिया 2021 के बाद अब संतूर गर्ल 2021 के अवार्ड से नवाजा गया...
वाराणसी / मल्लिका ए अवध का आयोजन वाराणसी स्थित होटल त्रिदेव में श्वेता तिवारी द्वारा किया गया जिसमें सन्तूर गर्ल 2021 ऑनलाइन प्रतियोगिता में वाराणसी की रहने वाली विजेयता सचदेवा विनर हुई । 3 अक्टूबर को वाराणसी में आयोजित मल्लिका ए अवध कार्यक्रम के अंतर्गत निमकी मुखिया धारावाहिक की जानी मानी एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग द्वारा विजेयता सचदेवा की क्राउनिंग की गई साथ ही साथ विजेयता मिसेज इंडिया सचदेवा ने एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग के साथ प्लास्टिक मुक्त भारत हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए जुट बैग के साथ रैंप वॉक भी किया l
भूमिका गुरुंग ने श्वेता तिवारी जी द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता की अत्यधिक सराहना की एवं उनके सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए लोगो से मिशन नो टू प्लास्टिक हेतु मल्लिका ए अवध से जुड़ने एवं इंडिया को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील भी की l
रिपोर्ट गौरव श्रीवास्तव