वाराणसी SSP अमित पाठक का हुआ प्रमोशन, मिला DIG रैंक
वाराणसी। साल 2021 से ठीक एक दिन पहले वाराणसी एसएसप अमित पाठक सहित यूपी के 23 आईपीएस अफसरों को योगी सरकार ने प्रमोशन देकर नववर्ष का तोहफा दे दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यूपी काडर के 23 आईपीएस अफसरों को बुधवार को प्रोन्नति प्रदान की गयी है। इनमें डीआईजी रैक के 6 अफसरों को आईजी रैंक मिला है, एसएसपी (सेलेक्शन ग्रेड) रैंक के 8 आईपीएस अफसर डीआईजी तथा एसपी रैंक के 9 आईपीएस अफसर सेलेक्शन ग्रेड के लिये प्रमोट किये गये हैं।
अपर मुखअय सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के प्रोन्नतहोने वाले अधिकारियों केनाम मोदक राजेश डी. राव, विनाय कुमार याव, हीरा लाल, शइव शंकर सिंह, डॉ राकेश सिंह, राजेश कुमार पांडेय, अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगेंद्र कुमार, रवि शंकर छवि, प्रतिभा अंबेडकर, नितिन तिवारी, अशोक कुमार, अनिल कुमार सिंह, सुरेशराव आनंद कुलकर्णी, अमित वर्मा, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा, सभा राज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव व रमेश हैं।
अवनीश कुमार अवस्थी ने यह भी बताया कि मोदक राजेश डी. राव, विनय कुमार यादव, हीरा लाल, शिव शंकर सिंह, डॉ राकेश सिंह व राजेश कुमार पांडेय को पुलिस उप महानिरीक्षक से पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तथा अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगेंद्र कुमार, रवि शंकर छवि, प्रतिभा अंबेडकर, नितिन तिवारी, अशोक कुमार व अनिल कुमार सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद से पुलिस उपमहानिरीक्ष के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है।
इसके साथ ही सुरेशराव आनंद कुलकर्णी, अमित वर्मा, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा, सभा राज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव व रमेश को भारतीय पुलिस सेवा का सेलेक्शन ग्रेड अनुमन्य किया गया है।
रिपोर्ट विशाल कुमार