फर्जी विज्ञापन देने वाला 4 शातिर जालसाज चढ़े भेलूपुर पुलिस के हत्थे

फर्जी विज्ञापन देने वाला 4 शातिर जालसाज  चढ़े भेलूपुर पुलिस के हत्थे

वाराणसी :  सोशल मीडिया पर  प्रधानमंत्री के सांसद कार्यालय  को ओ एल एक्स पर बेचने  का फर्जी विज्ञापन करने वाला चारों जालसाज को  कप्तान अमित पाठक के भेलूपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की  ज्ञात हो कि 
वाराणसी पुलिस को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कई लोग ओएलएक्स पर झूठी विज्ञापन देकर पैसे ऐंठने  का काम करते हैं  जिस सूचना पर वाराणसी पुलिस  के भेलूपुरा थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा  ने टीम लगाया इसमें प्रमुख रूप से उप निरीक्षक दीपक कुमार चौकी प्रभारी अस्सी उप निरीक्षक प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड उपनिरीक्षक गौरव उपाध्याय आरक्षी आरक्षी गोकुल प्रसाद थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सर्विलांस सेल की मदद से चार जालसाजों को गिरफ्तार कर धारा 419 20 467 468 472 एवं 500 के अंतर्गत जेल भेजा

रिपोर्ट गणेश रावत