एडीसीपी ममता रानी की हनक, पास्को एक्ट के आरोपी को 45 दिन मे हुई सजा...

एडीसीपी ममता रानी की हनक, पास्को एक्ट के आरोपी को 45 दिन मे हुई सजा...

        

वाराणसी। एडीसीपी महिला और अपराध ममता रानी चौधरी के नेतृत्व में कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध पर काफी सख्त रुख अख्तियार कर ली है। बता दें कि मिशन महिला शक्ति अभियान के अंतर्गत विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट के न्यायालय द्वारा पुलिस एवं अभियोजन स्तर पर संयुक्त पैरवी कर महज 45 दिनों में निस्तारित कराया गया। 

उक्त मामले में अभियुक्त सोनू पासवान के खिलाफ धारा 363,366, IPC और 7/8 pocso एक्ट में आरोप बना था। अभियुक्त को 363, 366 में दोषसिद्ध किया गया।न्यायालय ने सजा सुनाते हुए अभियुक्त को 2 वर्ष 2 माह का कारावास और जुर्माने से दंडित किया गया।

 इस प्रकार महिला अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत एडीसीपी महिला अपराध के नेतृत्व में भेलूपुर के पैरोकार एवं पुलिस टीम द्वारा तथा विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार सिंह द्वारा न्यायालय में की गई पैरवी से इस मामले में पीड़िता को न्याय मिल। इस संदर्भ में एडीसीपी ममता रानी ने बताया कि महिलाओं से संबंधित मामले को हम जीरो टॉलरेंस के तहत निस्तारित कर रहे हैं।

तौफीक खान