चोरी गई बाइक छह घण्टे में बरामद...
वाराणसी। दुर्गाकुंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छह घंटे में चोरी गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताते चले कि बीते बुधवार 23 जून को चौबेपुर निवासी विजयशंकर ने सूचना दी कि उनकी बाइक कबीरनगर स्थित शराब के देशी ठेके के पास से गायब हो गई है। पीडित की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।
चौकी इंचार्ज दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह ने सीसीटीवी कैमरे की मदद तक छह घण्टे के भीतर बुधवार की रात 11 बजे सरायनन्द खोजवा निवासी बाइक मैकेनिक विजय विश्वकर्मा को रविन्द्रपुरी स्थित अस्सी नाले के पास से गिरफ्तार कर लिया