Dev Diwali:2500 जवान,आसमान से निगरानी देव दिवाली पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर,वॉच टॉवर भी तैयार
वाराणसी : वाराणसी में देव दिवाली के महाउत्सव की तैयारियां जोरों पर है.दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम भी किए गए है. 2500 से ज्यादा जवानों की 84 घाट पर तैनाती होगी. इसके साथ ही घाटों पर वॉच टॉवर की मदद से दूर-दूर तक निगरानी भी रखी जायेगी. इन सब के अलावा ड्रोन कैमरे की नजर भी घाटों के साथ गंगा की लहरों तक होगा.
उधर,कमान सेंटर में भी लजे सीसीटीवी कैमरों से हर पल की निगरानी रखी जायेगी.एडीसीपी सरवरण टी ने बताया कि देव दीपावली के दिन 21 एंटी रोमियो की टीम भी घाटों पर तैनात रहेगी.जो मनचलों पर नजर रखेंगी. इसके अलावा 20 क्यूआरटी टीम भी यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के सुरक्षा में लगाएं गए है.ड्रोन सर्विलांस की टीम भी लगातार पूरे उत्सव के दौरान हर छोटी-बड़ी एक्टिविटी पर बारीकी से नजर रखेगी.
नहीं आएंगी बाहरी नावें
इसके अलावा नाविकों के लिए भी पुलिस ने गाइडलाइंस को लागू किया है.देव दिवाली के दिन वाराणसी के सीमा में बाहरी नाव का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित किया गया है.इसके निगरानी के लिए अलग-अलग विभागों की एक टीम को बनाया गया है.
क्षमता से कम यात्रियों को बैठाने का निर्देश
वहीं वाराणसी में सभी नाविकों को क्षमता के 10 फिसदी कम यात्रियों को नाव में बैठाने का निर्देश भी जारी हुआ है.इसके अलावा किसी भी नाव पर यात्री बिना लाइफ जैकेट के नहीं घुम सकेंगे.वहीं जर्जर नावों के चलाने पर प्रशासन ने पूरी तरह रोक लगा दी है.ऐसे नावों की जांच कर उसपर क्रॉस का निशान भी बनाया जा रहा है.
घाटों पर लगाई जा रही बैरिकेडिंग
इसके अलावा घाटों पर बैरिकेडिंग भी की जा रही है.जिससे अत्यधिक भीड़ के दबाव की स्तिथि में अक्रिय घटना को रोका जा सकें.इसके लिए अस्सी से राजघाट के बीच कई घाटों पर बैरिकेडिंग को लगाया भी गया है.बता दें कि इस बार गंगा का जलस्तर भी सामान्य से काफी ऊपर है.
admin