बीएचयू सिंह द्वार पर छात्रों ने शुरू किया प्रदर्शन, कैम्पस खोलने की कर रहे मांग

1.

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच विवाद का चोली-दामन का साथ हो गया है। सोमवार से जहां विश्वविद्यालय प्रशासन ने थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स के लिए कैम्पस में ऑफलाइन क्लासेज़ शुरू की तो फर्स्ट ईयर और सेकेण्ड ईयर के छात्रों ने मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान मुख्य द्वार पर छात्रों को समझाने पहुंचे प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों से छात्रों की तीखी नोक-झोक भी हुई। 

बीएचयू सिंह द्वारा पर इस समय काफी संख्या में छात्र इकट्ठा है और विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर वाराणसी पुलिस और विश्वविद्यालय सुरक्षा के जवान मुस्तैद हैं। 

इस प्रदर्शन में शामिल छात्र विपुल कुमार सिंह ने बताया कि हम सभी फर्स्ट ईयर और सेकेण्ड ईयर के छात्र यहां कैम्पस को पूरी तरह खोलने की मांग को लेकर बैठे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैम्पस खोलने का आश्वासन दिया था पर सिर्फ थर्ड ईयर के छात्रों के लिए कैम्पस खोला गया है। हम सभी छात्र मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ के थक चुके हैं क्योंकि वहां पढ़ाई के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है।

2.

विपुल कुमार सिंह ने बताया कि हम सभी आज यहां लामबंद हैं, जब तक की हमारी क्लासेज़ नहीं खोली जायेगी हम प्रदर्शन करते रहेंगे। या तो क्लासेज़ खुलेगी या वीसी महोदय को जाना होगा।

छात्र आशुतोष कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय ने आज से कैम्पस खोला तो पर सिर्फ थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स के लिए क्या सिर्फ उनके लिए कोरोना ख़त्म हो गया है, जब देश में दारू के ठेके, सिनेमाहाल, राजनीतिक आयोजन, चुनाव हो सकते हैं तो फिर सारी पाबंदी शिक्षा पर ही क्यों।

रिपोर्ट विशाल कुमार