जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार पर अधिवक्ताओं ने बनाया किसान विरोधी मानव श्रृंखला
वाराणसी / वाराणसी जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार पर अधिवक्ताओं ने किसान विरोधी मानव श्रृंखला, बनाकर किसानो पर राष्ट्रीय क्षति का आरोप लगायाl आधिवक्ता कमलेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि किसान:- आंदोलन की आड़ में 28 दिनों से सडको को बंद कर हजारो करोड़ रुपये की राष्ट्रीय क्षति करने के साथ लोगो के मूल व मौलिक अधिकार को भीड़जनित गुण्डागर्दी द्वारा बंधक बनाकर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस में बाधा डालने का देशद्रोही कृत्य करने वाले देशविरोधी संगठनों व अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही राष्ट्रीय क्षति की वसूली को लेकर अधिवक्ता कमलेश चन्द्र त्रिपाठी व अन्य अधिवक्ताओ द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रतीकात्मक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।
रिपोर्ट तौफीक खान