आतंकवाद के खिलाफ एबीवीपी ने फूंका पुतला...

1.

वाराणसी /  जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद जवानों से दुखीअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने इस्लामी आतंकवाद और उनके समर्थकों का बीएचयू लंका गेट पर पुतला फूंका। इस दौरान छात्रों ने महिला महाविद्यालय तिराहे से सिंह द्वार तक जुलूस भी निकाला। छात्रों ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर शहीद हुए 5 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी।

प्रदर्शन के दौरान विभाग संयोजक अधोक्षज पांडेय ने कहा कि ' जिस प्रकार इस्लामी आतंकवाद द्वारा कश्मीर में गैर हिन्दुओ पर आए दिन हमले हो रहे हैं वह असहनीय है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आतंकियों एवं उनका समर्थन करने वालो का विरोध करता है।'

प्रदर्शन के दौरान अभय प्रताप, पल्लव सुमन, भास्करादित्य, अमर्त्य उपाध्याय, पतंजलि पांडेय, मुरली, प्रशांत पाठक, रतन पाल सिंह, श्रेयस सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

2.