खोजवां किरहिया के पास निःशुल्क शुगर और बीपी जांच का आयोजन, अगला आयोजन सिगरा में...
वाराणसी / भेलूपुर के खोजवा स्थित किरहिया चौराहे के समीप प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर तरनी फाउंडेशन फॉर लाइफ एनजीओ की तरफ से नि:शुल्क शुगर और ब्लड प्रेशर जांच शिविर का कैंप लगाया गया है। जिसमें
फार्मासिस्ट शिव राम कृष्णा, मिथिलेश कुमार राय, आकाश मौर्या है। इसकी चेयर पर्सन-ल अपर्णा कपूरिया, डॉ.महेंद्र कुमार बिंदू है। यह आयोजन प्रतिष्ठित समाजसेवी राम कुमार कपूरिया के द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अगला कार्यक्रम सिगरा औरंगाबाद स्थित प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र पर 3 और 4 अगस्त को आयोजित होगा। अपील करते हुए कहा कि इसका ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ ले।
अरविन्द वर्मा की रिपोर्ट