अध्यापक के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का सामान पार...

अध्यापक के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का सामान पार...

वाराणसी। शुक्रवार की रात चोरों ने बड़ागांव थाना अंतर्गत बेरवां गांव में एक मकान से नकदी समेत लाखों रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार की सुबह जगने पर परिजनों को चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर सीओ और इंस्पेक्टर पहुंच गए। 

पीड़ित चंद्र भूषण ने बताया कि वह शुक्रवार की रात वह परिवार के साथ अपने कमरे में सोए हुए थे। किसी वक़्त चोर किसी तरह उनके मकान में प्रवेश किये। और आलमारी के लाकर को खोलकर उसमें रखा 25 हजार नकद, तीन सोने की हार, 08 पीस सोने की चूड़ी, तीन सोने की चेन, चार जोड़ी कान का झालर, 06 पीस सोने की अंगूठी, चांदी का प्लेट व तस्तरी, चांदी का पान का पत्ता, चांदी का नारियल और पांच पीस सोपाड़ी, एक पीस चांदी की मछली और चांदी के 22 सिक्के चुरा ले गए।पीड़ित के अनुसार लगभग 17 लाख से अधिक की चोरी हुई है। 

बड़ागांव इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने कई बार मे अलग-अलग तरह की बातें बताई हैं।यह जांच का विषय है।