बेकाबू बस ने रौंदा आधा दर्जन लोग जख्मी, कार के धक्के से साइकिल सवार की मौत...
वाराणसी। बुधवार की देर शाम रोडवेज कैंट की डिपो बस ने अंधरापुल के पास राहगीरों को रौंद दिया। घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज रोडवेज रिजवान बेग ने जनता की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया।
घटना के बाद लोगों ने शोर मचाया तो चालक और परिचालक बस छोड़कर भाग निकले। सूचना मिलते ही पहुंचे रोडवेज पुलिस चौकी प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों में शिवपुर निवासी ओंकार नाथ (55) के पैर में चोट आई है। बाजार से घर लौट रही लच्छीपुरा निवासी तस्मीया (25) का कालरबोन फ्रैक्चर हो गया। पितारकुंडा निवासी साहिल वारसी (27) और उनकी मां नजमा बेगम (57) के सिर में चोट आई है। सिगरा थानाध्यक्ष अनूप शुक्ला ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
कार के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत
वाराणसी के सदर तहसील के पास बुधवार रात कार के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के पास पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। वहीं हादसे के बाद भाग रहे कार सवार को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मूलरूप से राबर्ट्सगंज के ब्रह्मनगर निवासी राकेश कुमार (40) रात के समय अर्दली बाजार स्थित अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी पूरी करके किराये के मकान टकटकपुर साइकिल से जा रहा था। सदर तहसील के पास पहुंचा था कि अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और परिजनों को सूचित किया। वहीं कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।