इमानिया गैंगेस्टर को भेलूपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार...
वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस ने और ज्यादा चौकसी बढ़ा दी है। भेलूपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के वांछित 10 हज़ार के इनामिया अरविंद कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
भेलूपुर थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि चौकी इंचार्ज दुर्गाकुंड सब इन्स्पेक्टर प्रकाश सिंह को सूचना मिली की थाने पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित 10 हज़ार का इनामिया चौकी क्षेत्र में मौजूद है। जिसके बाद जनपद मिर्जापुर के जमालपुर स्थित बियरही, निवासी अरविंद कुमार को प्रेम नगर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। इसे पकड़ने में सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह, सब इंस्पेक्टर शशि प्रताप सिंह, कांस्टेबल सुग्रीव कुमार, हेड कांस्टेबल मनोहर राम और शक्तिवेन्द्र यादव ने मुख्य भूमिका निभाई।
रिपोर्ट विशाल कुमार