शौच करने का युवक का पैर फिसलने से डूबकर हुई मौत...
तौफीक खान/अजित जैसवाल
बबुरी - स्थानीय थाना क्षेत्र के धरदे गांव में एक व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार कमलेश बिंद घर से शौच करने घर से बाहर नहर के पास गया वहीं नहर में पैर फिसलने के वजह से वो उसमें डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धरदे के पूर्व ग्राम प्रधान स्वर्गीय कालीचरण बिंद का पुत्र कमलेश बिंद उर्फ पिंटू उम्र लगभग 35 वर्ष सुबह घर से बाहर निकला था। शाम 4:00 बजे के आसपास गांव के तालाब में किसी की लाश मिलने की सूचना से पूरा गांव हतप्रभ रह गया।लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने जब नहर से शव को निकाला तो वह स्थानीय युवक कमलेश बिंद था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।