पत्नी संग तीन गिरफ्तार मोटरसाइकल और चाकू बरामद...

पत्नी संग तीन गिरफ्तार मोटरसाइकल और चाकू बरामद...

वाराणसी। पिछले दिनों रोहनिया में हुई हत्या का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी सदर डॉ चारू द्विवेदी ने बताया कि घटना सनसनी खेज होने के कारण पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण ने घटना के त्वरित अनावरण एवं घटना में सलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना रोहनिया पर तीन टीमों का गठन किया। जिसके प्रभारी थानाध्यक्ष रोहनिया को बनाया गया ।

 गठित टीमों से मृतक के भाई सुनील कुमार ने शिनाख्त करते हुए ताराशंकर बिन्द निवासी छतेरी मानापुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी के रुप में हुयी । जाँच सीसीटीवी फुटेज , सर्विलांस एवं मुखबिरान से पता चला की मृतक की पत्नी कविता के प्रेम सम्बन्ध उसी के गाँव के अजय यादव उर्फ पप्पू पुत्र शिव मूरत यादव निवासी दीनापुर थाना करण्डा गाजीपुर के साथ थे ।

 मृतक शराब पीने का आदि था जो अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी को मारता पीटता था इसी बात से तंग आकर मृतक की पत्नी कविता नें अपने पति को मारने की योजना बनायी एवं अपने प्रेमी अजय कुमार से अपने पति को मारने के लिए कहा तो अजय तैयार हो गया । अजय ने अपने दोस्त दीपक उर्फ दीपू बिन्द पुत्र लालचन्द्र बिन्द निवासी दीनापुर थाना करण्डा गाजीपुर को भी ताराचन्द्र की हत्या में शामिल किया और शीतला धाम मन्दिर पर गंगा किनारे ताराचन्द्र की हत्या कर गंगा में डालने की योजना बनायी गयी थी । जिससे लोगों को लगे की ताराचन्द्र की कोरोना से मृत्यु हो गयी है और शव को गंगा में बहा दिया गया है । योजना के अनुसार दिनांक 20 मई को शीतला धाम मन्दिर पर मुन्डन कराने के लिए कविता ने अपने पति के साथ आने की सूचना अजय को दी थी किन्तु बारिश होने के कारण कविता मुन्डन कराने नही गयी थी जिसकी वजह से दिनांक 20 मई को घटना को अंजाम नही दिया जा सका । अगले दिन 21 मई को कविता नें शीतला धाम मन्दिर में अपनी बच्ची का मुन्डन कराने की सूचना अजय को दी तो अजय अपने दोस्त दीपू के साथ ताराचन्द्र की हत्या करने शीतला धाम मन्दिर पर पहुच गया वहाँ पर लोगों की भीड़ होने एवं मौका ना मिलने के कारण अजय एवं दीपू हत्या की घटना को अंजाम नही दे सके तो अजय एवं दीपू ने मिलकर कविता को बच्चो के साथ टेम्पो मे बैठाकर ससुराल भेज दिया जबकि अजय एवं दीपू ताराचन्द्र को अपने साथ मोटर साइकिल पर बैठाकर खनाव ले गये । खनाव में खंडहर नूमा अस्पताल के पीछे अजय एवं दीपू नें ताराचन्द्र को शराब पीलायी तभी मौका पाकर अजय ने ताराचन्द्र की चाकू से गर्दन काट दी जिससे ताराचन्द्र मौके पर गिर कर तड़पने लगा तो दीपू नें ताराचन्द्र के सर पर ईट से तीन वार कर दिये जिससे ताराचन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । अजय ने चाकू को घटना स्थल से कुछ दूरी पर झाड़ियों में छिपा दिया और दोनो मोटर साइकिल से अपने घर चले गये ।