अपाचे गाड़ी से चेन स्नेचरों ने अशांत किया भेलूपुर और लंका क्षेत्र, पुलिस तलाश में जुटी, ACP बोले मिला सुराग जल्द होगा खुलासा...

अपाचे गाड़ी से चेन स्नेचरों ने अशांत किया भेलूपुर और लंका क्षेत्र, पुलिस तलाश में जुटी, ACP बोले मिला सुराग जल्द होगा खुलासा...

वाराणसी। बेखौफ बदमाशों ने बुधवार को जमकर तांडव किया। बाइक सवार बदमाशों ने दो महिलाओं से चेन नोच ली। चेन स्नैचिंग की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर भागते रहे और बाइक सवार बेखौफ बदमाशों की तलाश में जुटे रहे। 

सबसे पहले भेलुपुर थाने के खोजवा पुलिस चौकी में पड़ने वाले अमरावती नगर कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े 56 वर्षीया महिला से बदमाशों ने चेन नोच लिया। भागते समय असलहा भी चमका दिया और सुंदरपुर की ओर भाग निकले। दो बदमाश अपाचे बाइक से घटना को अंजाम दिए। चेन लूट की वारदात के दौरान बगल में खड़े मनोज पटेल नामक युवक ने अपराधियों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी। 

मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती नगर कॉलोनी में रहने वाले सौरभ पाल की मां चंद्रावती पाल सुंदरपुर सब्जी मंडी से सब्जी और राशन लेकर पैदल वापस लौट रही थी। कॉलोनी के मोड़ पर पहुंचने पर पीछे से बाइक सवार दो युवक कुछ दूर आगे जाकर पीछे लौटे। चंद्रावती पाल के गले से चेन नोची और जनता उन्हें पकड़े न इसलिए असलहा चमकाते हुए निकल गए। सूचना पर चौकी इंचार्ज वेद प्रकाश यादव और इंस्पेक्टर भेलूपुर अमित मिश्रा पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद लौट गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूसरी घटना कुछ देर बाद लंका के नगवां चौकी से महज पांच सौ मीटर दूर हुई। यहाँ 65 वर्षीया बुजुर्ग महिला मीना देवी के गले से सोने की चेन छीन ली गई। अपराधियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे सामनेघाट से मलहिया होकर हाइवे की तरफ निकल गए। 

मिली जानकारी के मुताबिक आरा विश्वविद्यालय से रिटायर्ड प्रोफेसर स्व रविंद्र नाथ सिंह की पत्नी कृष्ण नगर लेन नंबर सात में रहती हैं। बेटे अमित सिंह भोपाल लोक निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर हैं। मीना सिंह लंका दवा लेने के लिए गई थीं। दवा लेकर कॉलोनी के मोड़ तक रिक्शा से आईं। मोड़ से पैदल उतर कर घर जाने लगीं। घर के समीप पहुंचने पर पीछे एक अपाचे बाइक सवार दो युवक पहुंचे। मीना सिंह को किसी का पता पूछने के बहाने रोका और गले से चेन लूटकर भाग निकले।