अर्दली बाजार व्यापार मंडल द्वारा वाराणसी जिलाधिकारी को ज्ञापन

अर्दली बाजार व्यापार मंडल द्वारा वाराणसी जिलाधिकारी को ज्ञापन

वाराणसी : अर्दली बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय तनेजा ने बताया कि आगामी दिनों में काशी नगरी में 11 मार्च को ऐतिहासिक शिवरात्रि का त्यौहार जो धार्मिक रूप से काशी में बहुत ही आस्था के साथ मनाया जाता है जिसमें देश विदेश एवं भारत के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में दर्शनार्थी आते हैं इस ऐतिहासिक त्योहार को अर्दली बाजार में भी बहुत व्यापक रूप से मनाते हुए दर्शन पूजन के साथ रात्रि एक बहुत ही विशाल शिव बारात का आयोजन भी किया जाता है जो अर्दली बाजार के महावीर मंदिर क्षेत्र से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए महावीर मंदिर पर ही समाप्त होती है अर्दली बाजार महावीर मंदिर रूट को बनाने के नाम पर खोदकर छत बिछत कर दिया गया है क्षेत्र के दुकानदार एवं क्षेत्रवासी बड़े कष्ट में है पूर्व में भी जिलाधिकारी महोदय को एक पत्र देकर इस कार्य को पूरा कराने की मांग की जा चुकी है परंतु आज भी यह सड़क न बनने के कारण धूल और गुबार से भरी पड़ी है और उस पर आगामी 11 मार्च को शिवरात्रि का पवित्र त्योहार में बड़ा शिव बारात का आयोजन होना है।

जिसे देखते हुए शिव बारात निकलने वाले रास्ते को जल्द से जल्द दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट विशाल कुमार