नवागत अपर पुलिस अधीक्षक ने ली पहली मीटिंग, बता दिया कैसे करना है...

नवागत अपर पुलिस अधीक्षक ने ली पहली मीटिंग, बता दिया कैसे करना है...

    तौफीक खान

लापरवाह थानाअध्यक्षको पर गिरेगी गाज

चंदौली / नवागत अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में क्षेत्राधिकारी एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी गण के साथ बैठक की गई। सर्वप्रथम अपना परिचय देते हुए सभी से परिचय प्राप्त कर टीम भावना से लोगों की सहायता, सुरक्षा व अपराध पर रोकथाम हेतु कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।इस मौके पर समस्त प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों को मुकदमाती मालों का अतिशीघ्र निस्तारण, माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशों व निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने, ऑनलाइन मुख्यत: आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का भलि-भांति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने तथा पंजीकृत अभियोगों का समयावधि में गुणवत्तापूर्ण विवेचना निस्तारण, पशु तस्करी, अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने तथा इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही साथ फुट पेट्रोलिंग के साथ ही सभी मुख्य मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि चेकिंग करते हुए संदिग्ध दो पहिया व चार पहिया एवं अन्य वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। जेल से बाहर आये अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी आदि पर रोक लगाने, रात्रि में प्रभावी गश्त करने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। जिन घटनाओं का अनावरण नहीं हुआ है, उनका अनावरण करके माल की बरामदगी हेतु निर्देश दिए गए हैं। 

थाने व चौकियों पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों के साथ सौम्य व्यवहार करने तथा समस्या का निस्तारण करने एवं भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में राजस्व विभाग के साथ संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। थानों पर नियुक्त किए बीट अधिकारी अपने अपने बीट क्षेत्र में अवश्य जाएं एवं समस्त जानकारी संकलित करते हुए किसी भी विवाद, कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाली सूचना की जानकारी होने पर तत्काल सम्बन्धित थाना प्रभारी को अवगत कराया जाएं।

 वर्तमान समय में मिशन शक्ति-3 का चल रहे अभियान के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को आवंटित बीट में भेजते हुए महिलाओं, बालिकाओं की समस्याओं व शिकायत को सुनने तथा उन्हें उनकी सुविधा व सहायता हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं से जागरूक किया जाए। मुख्यालय व थाने स्तर से गठित एंटी रोमियो टीम द्वारा चिंहित हाटस्पाट व भीड़ भाड़ वाले स्थानों व स्कूल-कालेजों आदि पर लगातार चेकिंग करने, शोहदों व अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों के लगातार लोगों से सम्पर्क करते रहें तथा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को हर सम्भव सहायता एवं सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए। किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी को सीधे साझा करने व किसी भी विषय में बेहिचक कभी भी बात करने हेतु निर्देशित किया गया।