अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में रेवती पुलिस को मिली बड़ी सफलता

1.

बलिया : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में रेवती पुलिस को मिली बड़ी सफलता

दिनांक 28,2 ,2021 को थाना क्षेत्र रेवती में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा पिकअप के ड्राइवर को गोली मारकर पिकअप गाड़ी मैं माल व ₹5000 लूट लिया गया था जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 30/21 धारा 394 भादवी का अभियोग पंजीकृत हुआ था उक्त घटना के गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन टांडा महोदय द्वारा स्वाट टीम प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक रेवती को घटना के त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया उक्त निर्देश के क्रम में टीमों द्वारा तत्परता पूर्वक धरातल एवं इलेक्ट्रॉनिक अभिसूचना संकलन की कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर उक्त लूट की पिकअप को शराब सहित अभियुक्त गण बेचने के लिए बिहार ले जा रहे हैं उक्त सूचना पर अपराधियों को तत्परता पूर्वक प्रभारी स्वाट टीम व प्रभारी निरीक्षक रेवती को संयुक्त टीम द्वारा पिपरा हल्दी मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए जिसके कब्जे से लूटी गई पिकअप नंबर यूपी 60 टी 5035 उस पर लगे 107 पेटी 8:00 बजे वाह 8 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब लगे हुए वह लूट के 1600 रुपए नागर एवं घटना में प्रयुक्त असल है वह जिंदा व खोखा कारतूस एक आदत बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई उक्त के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है

पूछताछ विवरण

अभियुक्त गणों से अलग-अलग वाह सम्मिलित रूप से पूछताछ पर बताएं कि हमें यह जानकारी मिलेगी वादे पक्ष के लोग बलिया से शराब लोड करके बैरियर ले जाएंगे जिसमें रास्ते में सुबह 5:00 बजे के आसपास रेलवे फाटक पर हमने योजना बनाकर उक्त पिकअप को लूटा था और आज शराब लादकर बिहार बेचने जा रहे थे की पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिए गए

घटना कार्य करने वाले गिरफ्तार अभियुक्त गण

1, विशाल यादव पुत्र शिवाजी यादव निवासी दल छपरा थाना रेवती जनपद बलिया

2, धीरज कुमार सिंह और छोटू सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवास से भाखर थाना रेवती जनपद बलिया

3, कृष्णा सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह निवासी भर सोता थाना हल्दी जनपद बलिया स्थाई पता जाफर पुर थाना सिंगारी जनपद आजमगढ़

बरामदगी,

1, एक अदद लूटी गई बोलेरो पीकॉक नंबर यूपी 60 टी 5035 वाह उसमें ला दे 115 पेटी अंग्रेजी शराब व कब्जा अभियुक्त गण

3, एक अदद पिस्टल 32 बोर तीन अददजिंदा ब1का अददखोखा कारतूस 32 बोर 32 बोर बा कब्जा अभियुक्त धीरज

4, एक अददतमंचा 303 बार एक अदद कारतूस 1 व कब्जा अभियुक्त कृष्णा

5, एक आधा तो बुलेट मोटरसाइकिल प्रयुक्त घटना व कब्जा अभियुक्त विशाल

फरार अभियुक्त गण

1, रंजीत कुंवर पुत्र मुंशी कुंवर निवासी भटवालिया थाना रेवती जनपद बलिया

हां भैया कृष्णा का अपराधिक इतिहास

मुकदमा संख्या 230/18 धारा 147 148 336 341 353 504 भादवी थाना कोतवाली बलिया

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम

1,श्री यादवेंद्र पांडे प्रभारी निरीक्षक रेवती बाय हमराही फोर्स

2, श्री राजकुमार सिंह प्रभारी स्वा टबलिया

3, उप निरीक्षक संजय सरोज स्वाट टीम माय हमराही फोर्स

नोट उक्त घटना का त्वरित व सफल अनावरण कर सत प्रतिशत बरामदगी करने वाले टीम को प्रोत्साहन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹15000 का नगद पुरस्कार घोषित किया गया

2.

अभियुक्त गणों से अलग-अलग वाह सम्मिलित रूप से पूछताछ पर बताएं कि हमें यह जानकारी मिलेगी वादे पक्ष के लोग बलिया से शराब लोड करके बैरियर ले जाएंगे जिसमें रास्ते में सुबह 5:00 बजे के आसपास रेलवे फाटक पर हमने योजना बनाकर उक्त पिकअप को लूटा था और आज शराब लादकर बिहार बेचने जा रहे थे की पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिए गए

घटना कार्य करने वाले गिरफ्तार अभियुक्त गण

1, विशाल यादव पुत्र शिवाजी यादव निवासी दल छपरा थाना रेवती जनपद बलिया

2, धीरज कुमार सिंह और छोटू सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवास से भाखर थाना रेवती जनपद बलिया

3, कृष्णा सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह निवासी भर सोता थाना हल्दी जनपद बलिया स्थाई पता जाफर पुर थाना सिंगारी जनपद आजमगढ़

बरामदगी,

3.

1, एक अदद लूटी गई बोलेरो पीकॉक नंबर यूपी 60 टी 5035 वाह उसमें ला दे 115 पेटी अंग्रेजी शराब व कब्जा अभियुक्त गण

3, एक अदद पिस्टल 32 बोर तीन अददजिंदा ब1का अददखोखा कारतूस 32 बोर 32 बोर बा कब्जा अभियुक्त धीरज

4, एक अददतमंचा 303 बार एक अदद कारतूस 1 व कब्जा अभियुक्त कृष्णा

5, एक आधा तो बुलेट मोटरसाइकिल प्रयुक्त घटना व कब्जा अभियुक्त विशाल

फरार अभियुक्त गण

1, रंजीत कुंवर पुत्र मुंशी कुंवर निवासी भटवालिया थाना रेवती जनपद बलिया

हां भैया कृष्णा का अपराधिक इतिहास

मुकदमा संख्या 230/18 धारा 147 148 336 341 353 504 भादवी थाना कोतवाली बलिया

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम

1,श्री यादवेंद्र पांडे प्रभारी निरीक्षक रेवती बाय हमराही फोर्स

2, श्री राजकुमार सिंह प्रभारी स्वा टबलिया

3, उप निरीक्षक संजय सरोज स्वाट टीम माय हमराही फोर्स

नोट उक्त घटना का त्वरित व सफल अनावरण कर सत प्रतिशत बरामदगी करने वाले टीम को प्रोत्साहन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹15000 का नगद पुरस्कार घोषित किया गया

 रिपोर्ट  ब्यूरो चीफ रामजी दुबे बलिया