कैंट रेलवे स्टेशन पर आज वेंडरों ने शोषण कर रहे ठेकेदारों के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन

कैंट रेलवे स्टेशन पर आज वेंडरों ने  शोषण कर रहे ठेकेदारों के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन

वाराणसी : वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर ठेकेदारों के द्वारा वेंडरों काहो रहे लगातार शोषण को लेकर आज वेंडरों का आक्रोश फुट पड़ा। कैंट रेलवे स्टेशन पर आज वेंडरों ने इकट्ठा होकर शोषण कर रहे ठेकेदारों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वेंडरों ने आरोप लगाया कि कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइंस से अधिक उनसे पैसा लिया जाता है और नहीं दिए जाने पर उनको लगातार लाइसेंस निरस्त करने की6 धमकियां मिलती है जिसकी शिकायत लेकर आज उन्होंने ठेकेदारों की शिकायत कैंट रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर आनंद मोहन से की। 
 कैंट रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन कर रहे बिल्डरों का आरोप है कि ठेकेदारों के द्वारा उन से प्रतिदिन ₹4000 मांगे जाते हैं जिसकी शिकायत उन्होंने लिखित रूप से स्टेशन डायरेक्टर से की थी लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत किया। डीआरएम ऑफिस से एक सेकुलर जारी हुआ और ठेकेदारों से जवाब मांगा गया। नोटिस जारी होने के बाद ठेकेदार लगातार लाइसेंस रद्द करने की धमकी दे रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले को लेकर स्टेशन के डायरेक्टर आनंद मोहन ने कहा कि वेंडरों की जो मांग है उन्होंने लिखित रूप में दी है उस पर जल्द ही कार्यवाई की जाएगी।

रिपोर्ट तौफीक खान