आशुतोष सिन्हा ने की आईटी सेल में कार्यरत पार्थ श्रीवास्तव के सुसाइड की सीबीआई जांच की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन ...
वाराणसी : आईटी सेल में कार्यरत पार्थ श्रीवास्तव का सुसाइड मामला तूल पकड़ता जा रहा है इसी कड़ी में सपा द्वारा सीबीआई जाँच की मांग की गई है एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने एसीएम चतुर्थ अमृता सिंह को ज्ञापन देते हुए सीएम आईटी सेल में कार्यरत पार्थ श्रीवास्तव सुसाइड प्रकरण की जांच की मांग उठाई है
दरअसल आपको बता दें कि एमएलसी आशुतोष सिन्हा का कहा कि बीते दिनों सीएम आईटी सेल में कार्यरत पार्थ श्रीवास्तव ने सुसाइड कर ली थी लेकिन इस प्रकरण में कोई जांच नहीं की गई और ना ही रिपोर्ट दर्ज की गई थी सुसाइड के 3 से 4 दिन के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई एमएलसी आशुतोष सिन्हा का कहना है कि ऐसा होना इस बात को बताता है कि सुसाइड के पीछे कोई बड़ा कारण रहा होगा
जब सीएम कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं है तो क्या कहा जा सकता है जिलाधिकारी से मांग करते हुए एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि इस प्रकरण में जांच कमेटी बैठाई जाए और जल्द से जल्द इस मामले का निस्तारण किया जाए
कायस्थ महासभा द्वारा भी मांग किया गया कि पार्थ श्रीवास्तव सुसाइड प्रकरण की जांच जल्द से जल्द की जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित हो। कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि सीएम के आईटी सेल में कार्यरत कर्मचारी सुरक्षित नही ये बहुत दुखद वहीं इस पूरे मामले में जान बुझ कर देर की जा रही है । हम मांग करते है कि उच्चस्तरीय जांच कराया जाए और जल्द से जल्द दोषियो के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो ।
रिपोर्ट गणेश कुमार