बबुरी थाना क्षेत्र के पांडेपुर में ट्रक और बोलेरो में हुई टक्कर,मौके पे थाना प्रभारी बबुरी ...
यूथ चॉइस से तौफ़ीक़ खान
वाराणसी / बबुरी : थाना बबुरी के अंतर्गत पांडेपुर मे बोलेरो को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने मारा जोरदार टक्कर। ट्रैक्टर के धक्के से बोलेरो काफी क्षतिग्रस्त हो गया मौके पर सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी बबुरी सतेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रैक्टर से धक्का लगने पर बोलेरो को काफी नुकसान पहुंचा है फिलहाल बोलेरो में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं ट्रैक्टर के ड्राइवर के ऊपर विधिक कार्यवाही की जा रही है ज्ञात हो कि बारात लेकर बबुरी से मुगलसराय की तरफ जा रही बोलेरो को विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया जिससे बोलेरो काफी क्षतिग्रस्त हो गया है।