मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया आयुर्वेद कॉलेज,चौकाघाट में वैक्सीनेशन व ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया आयुर्वेद कॉलेज,चौकाघाट में वैक्सीनेशन व ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

वाराणसी/ स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने शुक्रवार को चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में टीकाकरण कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे आम लोगों से हालचाल लिया और जाना कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है साथ ही उन्होंने प्राचार्य डॉ नीलिमा गुप्ता के साथ आयुर्वेद कालेज परिसर में स्थापित किए गए 600 एमपीएल के ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया।

और सभी चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ को लगातार इस साहसिक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

मंत्री जी ने चिकित्सकों को वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों के लिए किसी भी प्रकार के कोई परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए इस दौरान महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी अरविंद सिंह पूर्व पार्षद शिवशंकर यादव मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा कमलेश चुनकर अजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

वाराणसी से अरविंद वर्मा