असलहा तस्कर पुलिस की गिरप्त में
गाजीपुर : खबर गाजीपुर से हैं जहां गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह के द्वारा अपराध व अपराधियों पर रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गाजीपुर के दुल्लहपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चार पहिया वाहन से कुछ संदिग्ध लोग अवैध असलहे की तस्करी करने जा रहे हैं। सूचना पाते ही पुलिस नें तत्परता दिखाते हुए स्वाट टीम के साथ संयुक्त रूप से मरदह बॉर्डर बहलोलपुर के पास पहुंचे जहाँ वाहन चेकिंग की जाने लगी इस दौरान सामने से आ रही चार पहिया वाहन को पुलिस ने रुकने का इशारा किया जिसपर वाहन सवार व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा बचते बचाते घेराबंदी करके अभियुक्त कमलेश यादव और रामाश्रय यादव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 9 तमंचा 8 जिंदा कारतूस एक आदद खोखा कारतूस 315 बोर दो पिस्टल चार जिंदा कारतूस 32 बोर एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस 30 बोर एक मारुति कार बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह द्वारा पांच हजार का नगद पुरस्कार दिया गया।
रिपोर्ट डॉ विकाश शर्मा