कैंट पुलिस ने तीन लुटेरों को पकड़ा, तमंचा और कारतूस संग लूट का माल बरामद...
वाराणसी। जनपद के वीआईपी क्षेत्र सर्किट हाउस से पिछले माह 25 मई को हुई महिला से लूट मामलें कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दस हजार के इनामिया के साथ तीन शातिर लुटेरों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाइक, लूट की सोने की चेन, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मॉर्निंग वॉक पर निकले महिला की चेन स्नेचिंग की घटना के पर्दाफाश करने के लिए तीन टीमें लगाई गई थी। अभियुक्तों पर 10000 का इनाम भी घोषित किया गया था। मुखबीर की सूचना पर महेशपुर थाना मड़ुवाडीह निवासी प्रदुमन उर्फ प्रदीप,
अमन उर्फ अमर और आयुष उर्फ केमी उर्फ बग्गा को गिरफ्तार किया है। एसीपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के ऊपर पहले से मुकदमें पंजीकृत है।
पुलिस से पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल से नम्बर प्लेट हटाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे, और मॉर्निंग वॉक करने वाली महिलाओं को ही टारगेट करते थे। कैंट पुलिस को नदेसर से गिरफ्तारी करने में उस वक्त सफलता हासिल हुई जब वह चेन स्नेचिंग के फिराक में थे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कैंट राकेश सिंह, उपनिरीक्षक परविंदर सरोज, कांस्टेबल रामानंद यादव क्राइम ब्रांच, उपनिरीक्षक बृजेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र मौर्य आदि लोग शामिल रहे।