आक्रोशित छात्रों ने बंद किया बीएचयू सिंह द्वार, दर्ज हुआ मुकदमा

आक्रोशित छात्रों ने बंद किया बीएचयू सिंह द्वार, दर्ज हुआ मुकदमा

वाराणसी : महामना की बगिया एक बार फिर छात्रों के आक्रोश से सुलग उठा। जानकारी के अनुसार बीएचयू में अध्यनरत छात्र गोपी कुमार जर्मन आर्न्स का छात्र है। गोपी का आरोप हैं कि मंगलवार की देर शाम सौरभ सिंह नामक युवक अपने साथियों के मिलने के लिए हैदराबाद गेट समीप बुलाया। वहां पहुंचने पर वह नशे में धुत होकर पिस्टल की मुठिया से पीठ पर वार कर दिया। मारने का कारण पूछने पर सीधे पिस्टल सिर में सटा कर जान से मारने की धमकी देने लगा।इस दौरान गोपी के साथ गए उसके साथी वहां से भाग निकले। डरे सहमे वापस लौटे गोपी ने छात्रों के साथ मिलकर बीएचयू सिंह द्वार बंद कर दिया। चीफ प्रॉक्टर के सहयोग से मामले की लिखित शिकायत लंका पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाता विशाल कुमार