अंतरराष्ट्रीय युवा चेतना दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची मझवां विधायक

अंतरराष्ट्रीय युवा चेतना दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची मझवां  विधायक

मिर्जापुर : आज बसही स्थित सेमफोर्ड स्कूल में स्वामी विवेकानंद के जयंती के उपलक्ष्य में एकल अभियान संगठन के ग्राम स्वराज मंच के सौजन्य से अन्तर्राष्ट्रीय युवा चेतना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मझवा विधायिका सुचिस्मिता मौर्या जी ने स्वामी विवेकानंद जी‌ के चित्र पर माला पहनाकर स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की तारिफ की। संगठन के जिलाध्यक्ष श्री संतोष गोयल जी ने कहा यह संगठन के पदाधिकारियों का दायित्व है कि सभी पदाधिकारी संगठन के उद्देश्य को पूरा करते रहे। संगठन के सचिव विवेक बरनवाल ने स्वामी विवेकानंद जी द्वारा कहे कथन "उठो,जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए" पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के प्रभारी शिवशक्ति जी ने‌ कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विनय सिंह,उमा बरनवाल, उदयभान तिवारी जी आदि लोग उपस्थित रहे।

मिर्जापुर ब्यूरो गुड्डू खाँ की रिपोर्ट