हत्या कर लूट का खुलासा, छह गिरफ्तार...
वाराणसी। फूलपुर के पिंडरई में हुई पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के मैनेजर की गोली मारकर हत्या और लूट मामले में एडीजी जोन वाराणसी वृजभूषण कुमार ने खुलासा कर दिया।
एडीजी ने बताया कि घटनास्थल के अवलोकन बैंक कर्मचारियों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वृजभूषण ने 41 लाख रुपए लूट के मामले में आज अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया और बताया कि पांच अभियुक्तों की तलाश पुलिस कर रही है घटना पूर्व नियोजित थी घटना के अनावरण के लिए पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी व पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के साथ-साथ क्राइम ब्रांच व एसओटी की टीम के साथ साथ स्थानीय पुलिस ने अथक प्रयास कर कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया पकड़े गए अभियुक्तों के ऊपर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाएगा।
पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी ने बताया कि जांच से स्पष्ट हुआ कि आलोक राय इस पूरे गिरोह का सरगना वह मास्टरमाइंड है जिस की साजिश से अतुल सिंह मुकेश पाल शिवास संजय कुमार पटेल अर्जुन विश्वकर्मा सुनील पटेल तथा चार अज्ञात अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया आलोक राय के द्वारा बनाई गई योजना के मुताबिक चार अज्ञात अभियुक्तों ने लूट करने के साथ मैनेजर की हत्या कर दी। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त आदेश श्रीवास्तव जो कि लहरतारा के रहने वाले हैं मुकेश पाल थाना बड़ागांव के रहने वाले हैं अतुल सिंह पिंडरा के रहने वाले हैं, अतुल विश्वकर्मा संजय पटेल फूलपुर के रहने वाले हैं सुनील कुमार फूलपुर के रहने वाले को गिरफ्तार करने वाली टीमें निरीक्षक दुर्गेश कुमार फूलपुर उप निरीक्षक कुलदीप मिश्रा बेशक अश्वनी कुमार स्वाट टीम निरीक्षक विनीत राय स्वयं गाजीपुर निरीक्षक विनोद दुबे टीम भदोही उपनिरीक्षक अरुण सिंह के नेतृत्व में सर्विलांस टीम अपर पुलिस महानिदेशक महोदय के द्वारा पूरे टीम को एक लाख का इनाम दिया गया।