आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक, मौत...

आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक, मौत...

वाराणसी। घर के छत पर मौसम का आनंद ले रहे युवक का आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना लोहता थाना क्षेत्र के मंगलपुर गाव का है।

जानकारी के अनुसार, मंगलपुर का साकिर अली उर्फ गुड्डू (35) मंगलवार को दोपहर में अपनी छत पर टहल रहा था। उस समय हल्की बरसात हो रही थी। तेज आवाज के साथ बिजली चमकी और वह उसकी चपेट में आ गया।

परिवार के लोग आनन-फानन उसे लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का एक बेटा भी है, जो तीन साल का है। मृतक दुबई में काम करता था। कोरोना के चलते वह घर आया हुआ था।