वाराणसी में पोस्टरवॉर, मॉडल Mamta Rai ने खुद को बताया 'काशी' तो भड़के लोग, लगा रहे बड़े आरोप...
वाराणसी l (Varanasi) में मॉडल और यूट्यूबर (YouTuber) ममता राय (Mamta Rai) के पोस्टर पर जबदस्त घमासान मचा हुआ है. दरअसल, मॉडल के पोस्टर पूरे शहर में लगे हुए हैं. इस पोस्टर पर शिवलिंग दिखाई दे रहा है और ऊपर लिखा हुआ है, "मैं काशी हूं ममता राय". इससे पहले लिखा हुआ है कि सावन (Sawan) के इस महापर्व पर, बाबा विश्वनाथ की नगरी में आपका स्वागत है. जिसके बाद अब इस पोस्टर पर विवाद बढ़ गया है. उनपर अब बड़े आरोप लग रहे हैं.
ममता राय के पोस्टर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत सिंह का बयान आया है. उन्होंने कहा, "वो वाराणसी में किसी दूसरे शहर से आकर बसी हैं. जिसको वाराणसी की सभ्यता और संस्कृति का पता नहीं है. उन्होंने बिना समझे ये पोस्टर पूरे शहर में लगवा दिए हैं. काशी एक धार्मिक नगरी है." वहीं सोशल मीडिया पर भी इन तस्वीरों को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
लग रहे बड़े आरोप
ममता राय पर उठते सवालों के बीच अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ने मोर्चा खोल दिया है. संगठन का कहना है कि काशी एक पौराणिक शहर है, जबकि उनके इंस्टा पर कई ऐसे वीडियो आपको मिलेंगे जिसमें उनके हाथ में सिगरेट दिखेगी. उनकी ये तस्वीरें एक सभ्य समाज को शर्मासार करती हैं.
सबसे खास बात तो ये है कि ममता राय शहर के स्मार्ट सिटी की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं. वो अकसर अपने सोशल मीडिया अकाऊंट को लेकर चर्चा में रहती हैं. वे अपने वीडियो को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. इन्हीं फोटो और वीडियो के बाद अब संगठन ने इस पोस्टर पर आपत्ति जताई है. संगठन का आरोप है कि ये काशी की संस्कृति से खिलवाड़ हो रहा है
रिपोर्ट विशाल कुमार