वाराणसी स्टेशन होगा खूबसूरत,जी 20 से पहले बदलेगी सूरत जाने प्लान
1.
वाराणसी l वाराणसी का चौधरी चरण सिंह बस स्टेशन जल्द ही बदले बदले रंग में नजर आएगा.बस स्टेशन के मुख्य द्वार से लेकर अंदर सभी जगहों पर ये बदला लुक जल्द ही लोगों को खूबसूरत अहसास कराएगा. वाराणसी रोडवेज ने इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया है और जी 20 की बैठक को देखतें हुए इसपर काम भी शुरू हो गया है.
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में बस स्टेशन का एंट्री और एग्जिट प्रवेश गेट बहुत ही जर्जर स्थिति में है.ऐसे में इन दोनों गेट को खूबसूरत लुक से तैयार किया जाएगा.इसके अलावा स्टेशन के अंदर भी बनारस के थीम की खूबसूरत पेंटिंग बनेगी.इसके अलावा ग्रीन एरिया भी तैयार होगा.जिससे यहां आने वाले यात्रियों को अच्छा माहौल मिल सके
2.
जी-20 के लिए बनेगा स्पेशल काउंटर
इतना ही नहीं यहां यात्रियों के बैठने के लिए अच्छे चेयर की व्यवस्था भी होगी.उन्होंने बताया कि जी-20 बैठक के मद्देनजर इस काम को किया जा रहा है.ताकि विदेशों से आने वाले मेहमानों को अच्छा माहौल दिया जा सकें.इसके अलावा जी-20 के मद्देनजर यहां स्पेशल काउंटर भी बनाया जा रहा है.जो 24 घण्टे खुला रहेगा.
हर दिन 60 हजार यात्री करते है सफर
बताते चलें कि वाराणसी के बस स्टेशन और हर दिन करीब 60 हजार यात्री हर दिन सफर करते है.इस स्टेशन से नेपाल, दिल्ली,लखनऊ समेत यूपी के तमाम जिलों के लिए 70 से अधिक बसों का संचालन हर दिन किया जाता है.