पीएम स्वधनिक योजना के अंतर्गत मिलेगा लाभार्थियों को क्यूआर कोड द्वारा ऋण
वाराणसी : बड़ौदा यूपी बैंक शाखा खोजवा जहां मैं भी डिजिटल हूं कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम स्वनिधि लाभार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम संपादित हुआ शाखा प्रबंधक महेश चंद्र मौर्य द्वारा बताया गया कि शाखा खोजवा में 110 लाभार्थियों को ₹10000का ऋड प्रदान किया गया जिसमें उनके खाते को उनके मोबाइल से भी जोड़ा गया है। शाखा प्रबंधक ने यह भी बताया कि क्यूआर कोड के कारण डिजिटल लेनदेन भी बहुत अच्छे से हो रहा है। शाखा प्रबंधक ने यह भी बताया कि खाते में आए पैसे को किसी भी एटीएम से निकाला जा सकता है। बड़ी बात तो यह है कि इसके साथ साथ फुटपाथ पर चलने वाले दाना बुझने वाले गोलगप्पे वाले मोमोज वाले सब्जी वाले भी इसका उपयोग कर रहे हैं। बड़ी बात तो यह है कि इस योजना से पहले लोग ब्याज पर पैसा लेकर अपना बिजनेस करते थे और ब्याज भी भरते थे जिसके कारण लोग बेहद ही परेशान थे लाभार्थियों को यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा दिए गए पैसे का लाभार्थियों को ब्याज भी दिया जा रहा है। मुख्य अतिथि के रूप में बीपी पांडे भी इस बात का समर्थन किए हैं।