पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर,एक बदमाश फरार
1.
वाराणसी। कृष्ण जन्माष्टमी पर पुलिस की बंदूक मड़ुवाडीह थाने का गैंगेस्टर, गैंग-डी के लीडर विनोद भारती पर गरजी और घायल कर दी। मुठभेड़ का नेतृत्व खुद पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने की। लंका, भेलूपुर, मंडुवाडीह, जंसा, चौक समेत आधा दर्जन के ज्यादा थानों में विनोद भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। क्राइम ब्रांच को सूचना थी कि त्यौहार के दिन विनोद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है, जिसके बाद पुलिस का भेलूपुर जलकल विभाग मुख्य मार्ग पर आमान-सामना हो गया। पुलिस की गोली विनोद के बाई पैर में लगी और अपाचे लेकर गिर गया। इस बीच एक बदमाश के भगाने की भी सूचना है, जिसकी तलाश में पूरे शहर में नाकेबंदी कर तालशी अभियान चलाया गया। पुलिस विनोद को लेकर कबीरचौरा गई, जहाँ से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
2.
2004 में दर्ज है पहला मुकदमा
विनोद भारती के ऊपर पहला मुकदमा वर्ष 2004 में मंडुवाडीह थाने में दर्ज किया गया है। इसके बाद उसके ऊपर लूट, हत्या के प्रयास और छिनैती के कुल 48 मुकदमें मड़ुवाडीह, लंका, भेलूपुर, चौक, चेतगंज, लक्सा, जंसा और सारनाथ थानों में दर्ज है। जिसमें आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर के मुकदमें भी शामिल है। एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार, क्राइम ब्रांच प्रभारी/रामनगर थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय, इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे और इंस्पेक्टर सिगरा अनूप शुक्ला की टीम मौके से भागे हुए बदमाश की तलाश में पीछे लगी हुई है।