बेटे के बर्थडे पर भोकाल चमकाने के लिए फायरिंग करना पड़ा महंगा, अब ढूंढ रही वाराणसी पुलिस
वाराणसी। पूरे प्रदेश में पुलिस हर्ष फायरिंग करने वालों पर लगाम कस रही है। हाल ही में शामली में दूल्हे द्वारा हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद अब वाराणसी में एक बर्थडे तथा तिलक समारोह में युवक के पिता द्वारा हवाई फायरिंग किये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो बीते महीने नवम्बर की 23 तारीख का बताया जा रहा है।
फिलहाल इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक का निर्देश मिलते ही सिंधौरा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
इस सम्बन्ध में सिंधौरा थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सिंधौरा थानाक्षेत्र का बताकर वायरल हो रहा था। इसपर संज्ञान लिया गया तो पता चला कि यह वीडियो लगभग एक माह पहले 23 नवम्बर का है। वीडियो थानाक्षेत्र के दशरथपुर ग्राम का है। यहां के रहने वाले सूबेदार नामक व्यक्ति ने अपने लाइसेंसी दो नाली बन्दूक से अपने बेटे के बर्थडे और उसी दिन आयोजित तिलक पार्टी में हर्ष फायरिंग की है।
पुलिस टीम आरोपी के घर भेजी गयी थी पर वीडियो में हर्ष फायरिंग करने वाला व्यक्ति इस समय गुजरात में हैं। इस सम्बन्ध में एसएसपी अमित पाठक के निर्देश के क्रम में मुकदमा अपराध संख्या 25/2020 की धारा 286 आईपीसी में दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
रिपोर्ट विशाल कुमार मौर्य