दुष्कर्म के आरोपी के घर नोटिस चस्पा, साथ ही पुलिस ने आरोपी को जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने की की बात

दुष्कर्म के आरोपी के घर नोटिस चस्पा, साथ ही पुलिस ने आरोपी को जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने की की बात

 सहतवार (बलिया ) स्थानीय पुलिस ने विगतमार्च 2020 को क्षेत्र के ग्राम सभा बघाव मे लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया था । जिसमें पीड़ित पक्ष के लोगों ने स्थानीय थाना सहतवार में मार्च 2020 को ही दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था इस मामले में आरोपी लगभग 1 वर्ष से फरार चल रहा है जिसके उपरांत स्थानीय पुलिस ने दोकटी थाना क्षेत्र के धतूरी टोला ग्राम सभा के निवासी दुष्कर्म आरोपी धरमवीर साह पुत्र भृगुनथ शाह के घर जाकर पुलिस ने पूरे गांव में मुनादी के साथ-साथ धारा 82 का नोटिस चस्पा किया ।साथ ही पुलिस ने आरोपी को जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने की भी बात कही एसएसओ राजित राम यादव के आदेशानुसार एसआई राजेश त्रिपाठी ने अपने पूरे दलबल के साथ दोकटी थाना ग्राम सभा धतूरी टोला मे पहुंच कर नोटिस चश्पा किया मुनादी के द्वारा इस कार्रवाई के साथ यह भी कहा कि अगर अपराधी जल्द से जल्द हाजिर नहीं हो रहा है तो कुर्की भी की जाएगी ।

रिपोर्ट राम जी दुबे बलिया