भारत नेपाल मैत्री कार्य दल परिवार से एक मुलाकात:अमित प्रजापति

भारत नेपाल मैत्री कार्य दल परिवार से एक मुलाकात:अमित प्रजापति

वाराणसी / ज्योतिष सम्राट पंडित पुरुषोत्तम दुबे जी ( राष्ट्रीय महासचिव, भारत नेपाल मैत्री कार्य दल, जय भारत मंच) तथा साथ में भारत नेपाल मैत्री कार्य दल के सदस्य, समाजसेवी व बिजनेसमैन आनंद अग्रवाल जी, दीपक अग्रवाल जी, विमल अग्रवाल जी और उनके परिवार के साथ पारिवारिक मुलाकात हुआ| दोनों देशों के बीच पारिवारिक रिश्ते एवं परस्पर प्रेम को बढ़ावा देने के साथ साथ संगठन बिस्तर पर भी चर्चा हुई.

अमित प्रजापति- जिला अध्यक्ष ,वाराणसी (जय भारत मंच, उत्तर प्रदेश)