विहिप और बजरंग दल ने घाट पर लगाया विवादित पोस्टर, गैर हिंदुओ के घाट पर न आने की दी चेतावनी

विहिप और बजरंग दल ने घाट पर लगाया विवादित पोस्टर, गैर हिंदुओ के घाट पर न आने की दी चेतावनी

वाराणसी। विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को काशी के गंगा घाटों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध वाले विवादित पोस्टर लगा दिए हैं। ये पोस्टर पंचगंगा घाट, रामघाट, मणिकर्णिका घाट और दशाश्वमेध से लगायत अस्सी घाट तक लगाए गए हैं। इनमें साफ तौर पर लिखा गया है कि काशी के गंगा घाट पर गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। बजरंग दल के काशी महानगर के संयोजक निखिल त्रिपाठी रुद्र ने कहा कि अब हिंदू समाज को अपनी ताकत दिखानी होगी। हिंदुओं को धर्म और समाज की रक्षा के लिए स्वयं आगे आना होगा। सब कुछ सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। जिस भी मंदिर या गंगा घाट पर कोई विधर्मी घुसता नजर आएगा, उसे मौके से ही पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जाएगा। उन्होंने बताया कि काशी के गंगा घाटों के अलावा ऐसे ही पोस्टर मंदिरों में भी लगाने की उनकी योजना है। 

वहीं विहिप के महानगर मंत्री राजन गुप्ता ने कहा कि मंदिर और गंगा घाट सनातन धर्म के लोगों की आस्था और श्रद्धा के स्थान हैं। यहां अन्य धर्मों के लोगों का क्या काम है? विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि यह सब धर्म की रक्षा के लिए किया जा रहा है

 हालांकि पुलिस के द्वारा इन पोस्टरों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। मगर, पुलिस इस मसले पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है।