ड्रीम जोन में हुआ फैशन शो का आगाज...

ड्रीम जोन में हुआ फैशन शो का आगाज...

वाराणसी / ड्रीम जोन मैं हुआ फैशन शो का आगाज जलवा टैलेंटेड कोहिनूर शो का दूसरा ऑडिशन जिसमे सिंगिंग डांसिंग मॉडलिंग प्रतियोगिता का ऑडिशन लिया गया वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनी जायसवाल जी ने बताया कि इस ऑडिशन मैं सभी बच्चो महिलाओ और लड़कियों ने अपनी प्रतिभा संगीत, नृत्य और फैशन मॉडलिंग मैं दिखाया और अपने हुनर द्वारा अपने अपने सपने साकार करने की उड़ान भरी इस प्रतियोगिता मैं ज्यूरी मेंबर्स की भूमिका बिनकल शुक्ला मिसेज यूपी और सारे गामा डांस एकडेमी से सागर जी और दीक्षा संगीत एकेडमी लंका से गोपा गौतम जी एवम मॉडल और एक्टर रोशन श्रीवास्तव और ड्रीम जोन के ओनर रक्षित अग्रवाल रहे उन्होंने बताया मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए दिल्ली मैं हो रहे टैलेंट हंट शो मैं भाग लेने का मौका दिया जायेगा और वाराणसी मैं ग्रैंड फिनाले ओम विलास बनारस से कराया जायेगा 

प्रोग्राम का आयोजन अपर्णा ने किया कार्यक्रम मैं सौरभ अग्रवाल नीलू रूपानी ,गरिमा पांडे आदि शामिल रही