बॉलीवुड अभिनेत्री नयनी दीक्षित पहुंची वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका माथा,अपनी आने वाली वेब सीरीज के वर्कशॉप में छात्रों को दिए एक्टिंग के टिप्स
वाराणसी / बॉलीवुड अभिनेत्री नयनी दीक्षित भगवान शिव की नगरी में पहुंची. यहां इन्होंने सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली वेब सीरीज के वर्कशॉप में छात्रों को एक्टिंग के टिप्स दिए. बनारसी पान का भी स्वाद चखा. खुद को थोड़ी देर के लिए बनारसी अंदाज में ढ़ालने का प्रयास करते हुए नजर आईं.
नयनी दीक्षित अब तक दर्जनभर से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं. अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म क्वीन में भी वह काम कर चुकीं हैं. अभिनेत्री ने विकास पहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उस समय वह चर्चा में आईं थीं. फिल्म क्वीन, शादी में जरूर आना, स्पेशल-26, गुड्डू की गन, डेल्ही-वेल्ही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके साथ ही कानपुर में ट्रेनिंग एकेडमी शुरू करना चाहतीं हैं. इसी के सिलसिले में ही उनका यह वाराणसी दौरा था