वाराणसी में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है भगवान विष्णु को समर्पित चतुर्थी का पर्व,सुबह से ही भगवान हरि के मंदिरों में लगा महिलाओं का ताता

1.

वाराणसी । भगवान विष्णु को समर्पित अनंत चतुर्थी पर्व की चतुर्दशी तिथि को मनाया जा रहा है इसको लेकर महिलाएं मंदिर में सुबह से ही भगवान हरि की पूजा करती दिखाई दे रही हैं। आज के दिन की  विशेष मान्यता यह है कि भगवान विष्णु के निमित्त व्रत पूजा व अनंत सूत्र बांधने से बाधाओं में मुक्ति मिलती है इस दिन महिलाएं अपने घर के सुख समृद्धि के लिए पूजा पाठ करती हैं।

2.

बनारस में आज संकुल धारा पोखरे पर स्थित मंदिर में कोरोना प्रोटोकॉल का खासा असर दिखा महिलाओं का कहना था कि हर साल यहां पर भव्य पूजा-पाठ होती थी लेकिन कोरोना के चलते इस बार उतनी भव्य रुप से पूजा पाठ नहीं हो रही है।

3.

पूजा करने पहुंची माधुरी देवी ने बताया कि आज अनंत चतुर्दशी हैं। चतुर्दशी के दिन भगवान अनंत की पूजा होती है । हर साल मंदिर पे कथा भी होती थी पर कोरोना के चलते इस बार वह भी नहीं हो रही । आज अनंत की पूजा होती है अनंत 14 गांठ और 7 गांठ का होता है । आज पूजा के बाद महिलाएं उसको पहनती हैं । और आज ही के लिए रामनगर में रामलीला का मुकुट पूजन होता हैं।