डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से बच्चों और महिलाओं की नृत्य प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से बच्चों और महिलाओं की नृत्य प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

वाराणसी / उड़ान सांस्कृतिक उत्सव मे वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम डांस स्पोर्ट एसोसिएशन की तरफ से बच्चो और महिलाओ एवम युवाओं की नृत्य प्रतियोगिता और संगीत प्रतियोगिता और मां संग बच्चो की फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मैं समाज सेविका शालिनी यादव और तनुज पांडेय वरिष्ठ समाज सेवी एवम राज त्रिपाठी एक्टर ,गोपाल गौरैया फाउंडेशन, से मुख्य अतिथि रहें 

 श्रीजल गुप्ता (नृत्य) ,खुशी बेगम ( पेंटिंग) , नन्दा प्रजापति (पेंटिग) , रूपा कुमारी (पेंटिंग ) ,अंकिता पाठक ( सेकेटरी) आकांक्षा गुप्ता ( टीचर) , सिद्धि पाठक , आयुषी कंचन आदि रहे सभी बच्चो को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सोनी जायसवाल के द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम मैं 60 से ज्यादा बच्चो ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया सोनी जायसवाल ने बताया इस उत्सव मैं बहुत सारे स्टॉल लगाए गए है जहा सभी बनारसी साड़ी हैंडलूम ज्वैलरी फर्नीचर के स्टॉल से सारी खरीदारी डिस्काउंट रेट मैं खरीद सकते है कार्यक्रम मैं सभी बच्चो ने अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच दिया गया नमन और अक्षत मिश्रा को संगीत के लिए सम्मानित किया गया सोनी जायसवाल ने बताया कार्यक्रम मैं निःशुल्क एंट्री है इस लिए सभी लोग आए और उत्सव को सफल बनाएं कार्यक्रम का संचालन अंकिता जेटली के द्वारा किया गया

रिपोर्ट गणेश रावत (मनोज )