ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट घड़ियों का कर रहे थे कारोबार, पुलिस छापेमारी में हुआ भंडाफोड़
वाराणसी : शहर में ब्रांडेड के नाम पर नकली घड़ी के कारोबार का मामला प्रकाश में आया है उक्त प्रकरण में पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लेने के साथ भारी मात्रा में डुप्लीकेट घड़ियां बरामद की है
दरअसल चौक थाना अंतर्गत घुघरानी गली और दाल मंडी क्षेत्र की दो दुकानों से टाइटन और सोनाटा ब्रांड की नकली घड़ी बरामद की है शुक्रवार की शाम नई दिल्ली से आए टाइटन इंडस्ट्रीज के चीफ विजिलेंस ऑफीसर गौरव तिवारी और महेंद्र बीमरी देर शाम चौक थाने पहुंचे उन्होंने पुलिस को बताया छेत्र की दो दुकानों में दो कंपनी के नाम से नकली घड़ियां बेची जा रही है पुलिस ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कबूल आलम रोड खजूरी की रजा कॉलोनी निवासी मोहम्मद शाहनवाज की घुघरानी गली में मीनू इंटरप्राइजेज और भेलूपुर शिवराज नगर निवासी हीरानंद हिमानी की दाल मंडी में भूमिका ट्रेडर्स वाँच शॉप में छापा मारा करीब ढाई हजार दुबलीकेट खड़िया बरामद हुई कार्रवाई देर रात तक चली पुलिस ने दोनों कारोबारियों को हिरासत में ले लिया है
कंपनी के प्रतिनिधियों के मुताबिक इन दुकानों से टाइटन कंपनी की डुप्लीकेट घड़िया थोक में बेचे जाने की सूचना मिल रही थी पिछले कई महीने से ब्रांड के घड़ियों की खपत कम होने के बाद प्रतिनिधियों ने अपने स्तर से जांच कराई इसमें उक्त दुकानों से थोक में माल बेचे जाने की सूचना मिली उन्होंने चौक पुलिस से शिकायत की सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडे ने बताया कि रात तक की गिनती में करीब ढाई हजार डुप्लीकेट घड़ियां मिले हैं कंपनी के प्रतिनिधियों की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई कर रही है