सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर हिन्दू युवा वाहिनी करेगा रक्तदान और वृक्षारोपण...

सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर हिन्दू युवा वाहिनी करेगा रक्तदान और वृक्षारोपण...

वाराणसी। कोरोना काल के चलते ब्लड बैंकों में हो रही ब्लड की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी की वाराणसी इकाई द्वारा दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी 

 शुक्रवार को लहुराबीर स्थित आईएमए में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान हिंदू युवा वाहिनी के वाराणसी मंडल प्रभारी वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य द्वारा दी गई। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर के साथ ही रुद्राभिषेक वृक्षारोपण कार्यक्रम भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि शिविर का शुभारंभ मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल वीडीए उपाध्यक्ष इसका दोहन करेंगे दरअसल इस आपदा के समय में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को रक्त पहुंचाने का मुख्य मकसद है । उन्होंने आगे कहा कि पिछले वर्ष भी भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया था इससे आगे भी अब तक ढाई सौ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

रिपोर्ट गणेश कुमार