16 दरोगाओं समेत 25 पुलिसकर्मियों को दी गई नई जिम्मेदारी, डीसीपी ने किया तबादला...
वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में इन दिनों तबादला एक्सप्रेस चल रहा है। वरुणा जोन के डीसीपी आदित्य लांग्हे ने 16 उपनिरीक्षकों सहित 25 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में तब्दीली कर दिया है। DCP ने सभी सब इंस्पेक्टरों को अपने वर्तमान तैनाती स्थल से तत्काल रिलीव होकर नए कार्यस्थल पर ज्वाइन करने का निर्देश दिया है।
सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह और मो. अहमद को थाना सारनाथ से पुरानापुल चौकी पर भेज दिया
गया है। सब इंस्पेक्टर लालजी मिश्रा और सब इंस्पेक्टर अकली उस्मानी को सिगरा थाना से लल्लापुरा पुलिस चौकी पर स्थानांतरित किया गया है।
सब इंस्पेक्टर दुर्गेश यादव और सब इंस्पेक्टर घनश्याम मिश्रा को जैतपुरा थाने से सरैया चौकी पर नई तैनाती दी गई है। सब इंस्पेक्टर रामअवध आजाद को कैंट से कचहरी पुलिस चौकी भेज दिया गया है। सब इंस्पेक्टर शिवराखन मिश्रा और सुरेंद्र प्रताप सिंह को कैंट थाने से न्यायालय सुरक्षा चौकी, थाना कैंट पर स्थानांतरित किया गया है। सब इंस्पेक्टर ब्रह्मेश्वर प्रसाद और सब इंस्पेक्टर विजय कुमार को सिगरा थाने से काशी विद्यापीठ चौकी पर नई तैनाती दी गई है।
इसी तरह सब इंस्पेक्टर शिवानंद सिसौदिया को चौकी प्रभारी नाटीइमली से चौकी प्रभारी
मढ़ौली, थाना मंडुआडीह पर नई तैनाती दी गई है। सब इंस्पेक्टर सूरज कुमार तिवारी को थाना सारनाथ से चौकी प्रभारी नाटीइमली बना दिया
गया है। सब इंस्पेक्टर तरुण कश्यप को चौकी प्रभारी न्यायालय सुरक्ष कैंट से चौकी प्रभारी अर्दली बाजार बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर विनय तिवारी को वरुणा जोन से चौकी प्रभारी
सरायमोहना और सब इंस्पेक्टर संग्राम सिंह को थाना सारनाथ से चौकी प्रभारी पुरानापुल की कमान दी गई है।
मुख्य आरक्षी रामकृपाल सिंह और मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश सिंह को वरुणा जोन से लल्लापुरा चौकी, थाना
सिगरा भेज दिया गया है। मुख्य आरक्षी सुनील कुमार को कैंट से चौकी न्यायालय सुरक्षा कैंट, मुख्य आरक्षी केशव प्रसाद को सारनाथ से चौकी पुरानापुल, कांस्टेबल विनोद कुमार राय और कांस्टेबल धनंजय कुमार को कैंट से चौकी न्यायालय सुरक्षा थाना कैंट, कांस्टेबल अमित कुमार सिंह और कांस्टेबल नरेंद
तिवारी को थाना सारनाथ से पुरानापुल चौकी, कांस्टेबल सूर्यभान को वरुणाजोन से काशी विद्यापीठ चौकी पर स्थानांतरित कर दिया गया
है।