सीएम योगी के हेलीकॉप्टर से हुआ बर्ड हिट, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग...
वाराणसी । सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपना दो दिवसीय दौरा खत्म करके कुछ देर पहले ही पुलिस लाइन ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से लखनऊ रवाना हो रहे थे तभी एक पक्षी सीएम के हेलीकॉप्टर से टकरा गया। जिससे पुलिस लाइन ग्राउंड में एहतियातन उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं सीएम के दौरे से थके आला अधिकारी अभी आराम भी नही कर पाए थे की लखनऊ तक की इस घटना के कारण पूरे प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ते ही पंखे से बर्ड हिट हुआ । इससे पायलट को दिक्कत नजर आयी तो उसने ATC बाबतपुर से संपर्क किया। जिस पर उसे वापस पुलिस लाइन वाराणसी में ही लैंड करने का आदेश दिया गया। जिसके बाद 10 मिनट के अंदर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में सकुशल लैंड कर गया है। हेलीकॉप्टर के सकुशल लैंड करने पर सभी ने राहत की सांस ली। मुख्यमंत्री इस समय सर्किट हाउस में हैं जहाँ से कुछ देर बाद बाई रोड बाबतपुर पहुंचकर स्टेट प्लेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे ।